महाराष्ट्र में मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में एक 64 साल के मरीज की कोरोना वायरस (COVID-19) से मौत हो गई है। बता दें कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां अभी तक 39 मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन विदेशी हैं। भारत में अभी तक कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो गई है। इनमें से एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक और दूसरे की दिल्ली में हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में मंगलवार (17- मार्च- 2020) सुबह 9.15 बजे तक 125 मामलों की पुष्टि हो गई है। वहीं 13 मरीज ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु, भारत में तीसरी मौत